मुहम्मदाबाद- गाजीपुर जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मुहम्मदाबाद के नगर क्षेत्र में पैदल रूट मार्च किया। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हुए इस मार्च से आम जनता में सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई, वहीं अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रूट मार्च तहसील तिराहा से शुरू होकर बिठ्ठल चौराहा, मछली बाजार, फाटक होते हुए नवपुरा मोड़ तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र के लगभग हर कोने में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर और प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रूट मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी नागरिकों को आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की।