Lifestyle

मुहम्मदाबाद में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, अमन-चैन की मांगी गई दुआ—ईद की नमाज के वक्त का ऐलान

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमा की नमाज 28 मार्च, शुक्रवार को पूरे अकीदत के साथ अदा की गई। मुहम्मदाबाद की तमाम मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां सभी ने हाथ उठाकर मुल्क में अमन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। मस्जिदों में “अल्लाहु अकबर” की सदाएं गूंज उठीं और माहौल पूरी तरह इबादत में डूबा नजर आया।

नमाज के बाद मस्जिदों के इमामों ने ईद की नमाज के वक्त का ऐलान किया।
ईदगाह में सुबह 8:00 बजे
➡ जामा मस्जिद में 7:30 बजे
➡ फतेहबाग मस्जिद में 7:00 बजे
➡ तहसील वाली मस्जिद और मदीना मस्जिद गढ़वा में 7:15 बजे

इस ऐलान के साथ ही ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में रौनक बढ़ गई है, नए कपड़ों और सेवंईयों की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है। लोग ईद की खुशियों के लिए जोश और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुहम्मदाबाद में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और नगरवासी बेसब्री से ईद की नमाज और गले मिलकर मुबारकबाद देने के पल का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!