मोहम्मदाबाद- गाजीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर मोड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत केंद्र बना हुआ है। जैसे ही सूरज ढलता है, मंदिर परिसर में एक दिव्य और अलौकिक दृश्य उभर कर सामने आता है। नवरात्रि के पहले दिन से ही सिंह परिवार द्वारा संध्या समय में आयोजित हो रही पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं के दिलों को छू रही है।
हर शाम मंदिर में भक्ति का महायज्ञ शुरू होता है। आरती की लौ जैसे ही प्रज्वलित होती है, चारों ओर “जय माता दी” के जयघोष गूंज उठते हैं। वातावरण पूरी तरह भक्ति में रंग जाता है और श्रद्धालुओं की आस्था की गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है।
शाम के समय भजन-कीर्तन का आयोजन इस पूरे कार्यक्रम की जान बन चुका है। सधी हुई सुरों में मां की महिमा का गुणगान करतीं महिलाओं ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। हर स्वर मानो सीधे मां दुर्गा के चरणों में जा समाता है।