Health & Fitness Lifestyle

गाजीपुर: अप्रैल में ही 42 डिग्री पहुंचा पारा, मोहम्मदाबाद में झुलसा देने वाली गर्मी — जून में क्या होगा?

Spread the awareness...

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में गर्मी ने इस बार अप्रैल महीने में ही अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आसमान से आग बरसती धूप और गर्म लू ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। लोग घरों में दुबके रहे और सड़कें दिन में वीरान नजर आईं।

धूप इतनी तेज थी कि जो भी बाहर निकला, वह गमछा, टोपी या छाते का सहारा लेते हुए ही नजर आया। जगह-जगह मैंगो जूस, गन्ने का रस, नींबू पानी और ठंडे पानी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। लोग शरीर को राहत देने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते दिखे।

स्थानीय निवासी हैदर अली ने बताया, “ये तो अभी अप्रैल है, अगर अब ही हालात ऐसे हैं तो जून में हालात क्या होंगे, सोच कर ही डर लग रहा है।”
वहीं बाजारों में भी दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहा और गर्मी की वजह से काम-काज पर भी असर पड़ा।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी तो यह शुरुआत है। मई और जून में तापमान और भी ज्यादा उफान पर जाएगा। विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों में रहने, पानी अधिक पीने और हल्के, सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है।

झुलसा देने वाली इस गर्मी ने अप्रैल में ही जो तेवर दिखाए हैं, उसने लोगों को जून की भीषण गर्मी का अहसास अभी से करा दिया है। हर कोई यही सोच रहा है कि जब अप्रैल में पारा 42 पर है तो जून में पारा किस हद तक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!