Education

डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज की बेटियों ने रचा इतिहास, मुस्कान गिरी इंटर में द्वितीय और सुप्रिया कुशवाहा का हाईस्कूल में शानदार प्रदर्शन

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में गाजीपुर जनपद के डॉ. एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद की दो बेटियों ने ऐसा धमाका किया है कि पूरा जिला उनकी कामयाबी पर फूला नहीं समा रहा। इसी कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा मुस्कान गिरी, पुत्री प्रदीप गिरी ने 500 में से 461 अंक हासिल कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मुस्कान गिरी ने अपने शानदार प्रदर्शन में गणित में 100 में 99 अंक अर्जित कर अपनी काबिलियत का जबरदस्त परिचय दिया। मुस्कान ने कहा कि उनका सपना इंजीनियर बनने का है। पिता प्रदीप गिरी टेलरिंग का कार्य करते हैं और माता सुमन गिरी गृहणी हैं। मुस्कान की शुरुआती पढ़ाई आदर्श इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में हुई थी।

इसी कॉलेज की एक और छात्रा ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में इतिहास रचा। सुप्रिया कुशवाहा, पुत्री वशिष्ठ सिंह कुशवाहा ने 600 में से 573 अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवां स्थान हासिल किया। सुप्रिया चकरसूल टंडवां, थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र की निवासी हैं। उनके पिता बीआरसी मोहम्मदाबाद में परिचारक हैं और माता सीमा देवी गृहणी। सुप्रिया ने भी गणित में 100 में 100 अंक लाकर अपनी गहरी रुचि और प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सुप्रिया का सपना सिविल सर्विसेज में अधिकारी बनने का है। दोनों होनहार छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र, विद्यालय और पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

जनपदवासियों और विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने दोनों बेटियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संदेश टाइम्स भी इन दोनों होनहार बेटियों को सलाम करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ करता है।

बेटियां बढ़ेंगी, गाजीपुर चमकेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!