मुहम्मदाबाद -गाज़ीपुर। जनपद गाज़ीपुर की शिक्षा जगत में एक बार फिर गौरव का क्षण आया है। ISC बोर्ड 2025 के घोषित परिणाम में सेंट जॉन्स स्कूल की 12वीं कक्षा की विज्ञान वर्ग की छात्रा मोबशरा वसीम ने 91.40% अंक अर्जित कर जिले के टॉप-05 प्रतिभावान विद्यार्थियों में स्थान हासिल किया है।
अपनी सफलता पर मोबशरा वसीम ने बताया कि वह भविष्य में साइंटिस्ट बनकर देश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाना चाहती हैं। पढ़ाई के प्रति अपनी लगन को साझा करते हुए मोबशरा ने कहा कि प्रतिदिन तीन से चार घंटे नियमित रूप से अभ्यास और पढ़ाई करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहा है।
मुहम्मदाबाद निवासी मोबशरा वसीम ने स्कूल तक प्रतिदिन 50 किलोमीटर की दूरी तय करने को भी कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा कि अगर इरादे मज़बूत हों, तो कोई भी बाधा रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती।
मोबशरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही यह मुकाम हासिल हुआ है।
बताते चलें कि मोबशरा वसीम के पिता वसीम रज़ा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता गृहिणी। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों, मित्रों, रिश्तेदारों और जनपदवासियों ने मोबशरा और उनके माता-पिता को ढेरों बधाइयां दी हैं।