Education

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद की बेटी फिरदौस खान ने देशभर में रोशन किया जिले का नाम

Spread the awareness...


रेल मंत्रालय में संयुक्त निदेशक पद पर मिली पदोन्नति

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। नगर के भट्ठी मुहल्ला की होनहार बेटी फिरदौस खान ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर जनपद का नाम रोशन किया है। फिरदौस खान को भारत सरकार के रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में संयुक्त निदेशक (एसएंडटी/सेंटर ऑफ एक्सीलेंस/कवच) के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। उनकी यह उपलब्धि जनपद सहित प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

फिरदौस खान केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष मोहम्मद तन्हाई खान की पुत्री हैं। उन्होंने गाजीपुर के सेंट जॉन्स स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट और बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री हासिल की। फिरदौस ने 2013 में गेट (GATE) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 31 प्राप्त कर आईआईटी मुंबई में एमटेक में प्रवेश लिया, लेकिन इसी दौरान देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव भी मिले। उन्होंने एचपीसीएल, मुंबई में एक वर्ष तक कार्य किया और इसके बाद 2014 में यूपीएससी आईईएस परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

फिरदौस ने 2015 में भारतीय रेलवे में अपनी सेवाएं शुरू कीं और दक्षिण मध्य रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कुशल नेतृत्व किया। हाल ही में उन्हें रेल मंत्रालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है।

उनकी इस उपलब्धि पर पति तस्नीम खान, जो गूगल में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने हर्ष जताया। वहीं, फिरदौस की माता समीउन निशा, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी, डीसीएफ उपाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका चेयरमैन रईश अहमद, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, गोपाल सिंह यादव सहित नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!