गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 5 जून को एक बरात में डीजे पर नाचने और फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल दूल्हे की शुक्रवार देर रात वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर गांव निवासी ब्रिगेडियर राम के पुत्र राकेश राम (20) की शादी जगदीशपुर गांव निवासी राजेंद्र राम की पुत्री राजकुमारी के साथ तय थी। 5 जून को राकेश राम बरात लेकर जगदीशपुर गांव पहुंचे। बरात के दौरान डीजे पर नाचने और फोटो खिंचवाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई।
बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता जब मामला शांत कराने पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। इसी दौरान दूल्हा स्टेज से उतरकर बीच-बचाव करने लगा, तभी लोहे के पलटे से उसके सिर पर हमला कर दिया गया। घटना के बाद दूल्हे को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में घायल ब्रिगेडियर राम ने ताजपुर मांझा निवासी विनोद राम, प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार थे। शनिवार को ताजपुर मांझा निवासी विशाल राम को डीजे पर कट्टा लहराकर नाचने के मामले में वायरलेस चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम वाराणसी में कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मारपीट के मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।
थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(यह समाचार केवल प्राप्त जानकारी और पुलिस सूत्रों के आधार पर तैयार किया गया है।)