नंदगंज- गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नैसारा गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाहन चालक स्कॉर्पियो समेत फरार हो गया।
मृतक की पहचान नैसारा गांव निवासी वीरू यादव (35) पुत्र रामा यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वीरू किसी घरेलू कार्य से सड़क पार कर रहे थे, तभी गोरखपुर की ओर से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वीरू यादव कई मीटर दूर जाकर गिरे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।
इधर, वीरू यादव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हाईवे पर आए दिन तेज़ रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार वाहन व चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।