गाजीपुर।
जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव में एक पारिवारिक विवाद ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब ससुराल में मारपीट की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। घटना 15 जून 2025 की बताई जा रही है, जब शाम लगभग 4 बजे पीड़िता के भाई जमशेद शाह निवासी अलावलपुर अफगा थाना बरेसर अपनी मां फातिमा के साथ अपनी बहन यासमीन के घर केशवपुर पहुंचे थे।

जमशेद शाह के मुताबिक, उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारा-पीटा था। मामले को लेकर जब वह अपनी बहन को समझा-बुझा रहे थे, तभी गांव के पूर्व प्रधान शोहब शाह ने ललकारते हुए हमला करने के लिए उकसाया। आरोप है कि अमजद शाह, गोलू शाह, चमा परवीन और जाफरून निशा ने लाठी-डंडा लेकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान जमशेद शाह को गंभीर चोटें आईं। बचाव में दौड़ी मां फातिमा को भी हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना तत्काल मोहम्मदाबाद कोतवाली में दी। कोतवाली प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।