Other

लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए

Spread the awareness...

लखनऊ: लखनऊ मंडल से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। यहां के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिसका उद्देश्य इन स्थानों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सशक्त करना है।

बदले गए स्टेशनों के नाम और उनके नए नाम इस प्रकार हैं:

  1. कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी कहलाएगा।
  2. जैश का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है।
  3. मिसरौली अब मां कालिकन धाम के नाम से जाना जाएगा।
  4. बानी का नया नाम स्वामी परमहंस होगा।
  5. निहालगढ़ अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा।
  6. अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है।
  7. वजीरगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है।
  8. फुरसतगंज अब तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।

इन नामों के बदलाव से संबंधित इलाकों की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों की धार्मिक आस्था को भी सम्मानित किया गया है। इससे न केवल स्थानीय पहचान मजबूत होगी बल्कि इन स्थानों का पर्यटन भी बढ़ेगा।

रेलवे विभाग ने इस बदलाव को जल्द ही लागू करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को नए नामों से परिचित होने में कुछ समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!