यूसुफपुर (मोहम्मदाबाद)। कस्बे के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर परिसर में गुप्त नवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर के पुजारी श्री मुकेश जी उर्फ सत्य प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष गुप्त नवरात्रि का आयोजन 26 जून से 3 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति इस वर्ष भी माता का भव्य श्रृंगार, भजन-कीर्तन एवं दर्शन-पूजन का आयोजन होगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक माता की आरती का विशेष आयोजन किया जाएगा।
पूजारी श्री मुकेश जी ने बताया कि 27 जून 2025 को कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालु मिलकर आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सुरक्षा, सजावट एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
रिपोर्टर- संतोष गुप्ता