Crime

ऑपरेशन सतर्क के तहत दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

Spread the awareness...

गाजीपुर। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी दिलदारनगर की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर विशेष कार्रवाई करते हुए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 06211 दरभंगा समर स्पेशल का विशेष ठहराव लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

बताया गया कि ट्रेन के S5 कोच के बाथरूम में भारी मात्रा में शराब छिपाए जाने की सूचना मिली थी। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर समय सुबह 09:55 बजे पहुँचने के उपरांत आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने कोच के बाथरूम की तलाशी ली। बाथरूम के ऊपरी हिस्से में लगी प्लाई हटाकर चेक करने पर कुल 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11,520 रुपये आंकी गई है।

कार्रवाई के दौरान कोच में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब पर मालिकाना हक नहीं जताया गया। बरामद शराब को जब्त कर जीआरपी चौकी दिलदारनगर पर लावारिस माल के रूप में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी करने वाली टीम में शामिल रहे :

आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर

  • निरीक्षक प्रभारी एम.पी. दुबे
  • सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह
  • आरक्षी हरिशंकर सिंह
  • आरक्षी सुमेश केशरी

जीआरपी दिलदारनगर

  • प्रभारी उप निरीक्षक जैदान सिंह
  • मुख्य आरक्षी अजय सिंह
  • मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार

इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर अवैध तस्करी पर रोक लगाने का संदेश गया है। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा आगे भी इस तरह की चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर सख्ती की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!