गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र स्थित अष्ट शहीद पार्क में बुधवार को वीरांगना महारानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी गोड़ महासभा के बैनर तले समाज के सैकड़ों लोग एकत्र होकर महारानी दुर्गावती के बलिदान को नमन करने पहुँचे।
कार्यक्रम की शुरुआत महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर गोड़ महासभा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण गोड़, प्रादेशिक सचिव तुंगनाथ खरवार, सहित कई गणमान्य नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने महारानी दुर्गावती के अदम्य साहस, बलिदान और शौर्यगाथा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की थी। उनका बलिदान सदियों तक समाज को प्रेरणा देता रहेगा।
सभा के बाद गोड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि महारानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा किसी प्रमुख चौराहे या तहसील परिसर में स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके त्याग और बलिदान से प्रेरित हो सकें।
साथ ही ज्ञापन में गोड़ जाति के मृतक संस्कार हेतु आवंटित भूमि को सुरक्षित करने, तथा पढ़े-लिखे गोड़ समाज के युवक-युवतियों को जाति प्रमाण पत्र के अभाव में हो रही समस्याओं का समाधान करते हुए तत्काल प्रमाण पत्र जारी किए जाने की भी मांग उठाई गई।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़नी होगी। महारानी दुर्गावती की जयंती और शहादत दिवस समाज को एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छांगुर गोड़, रमेश गोड़, उमेश गोड़, राम आशीष गोड़, बेचन गोड़, बबन गोड़, अर्जुन गोड़ समेत अनेक समाजसेवी और नागरिक मौजूद रहे।