दिलदारनगर: दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने शुक्रवार को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 21 करोड़ रुपये की लागत से अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। गति शक्ति विभाग के अधिकारियों ने उन्हें चल रहे और भविष्य में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इससे पहले डीआरएम ने जमानियां स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां से विशेष ट्रेन गरुण से 3:12 बजे दिलदारनगर पहुंचे। स्टेशन प्रबंधक दीपक गुप्ता ने डीआरएम का स्वागत किया।
अमृत स्टेशन योजना के कार्यों की समीक्षा:
निरीक्षण के दौरान डीआरएम को गति शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों की जानकारी दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अप लूप लाइन की दिशा में रुके कार्य को हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक द्वारा रोकवा दिया गया था, जिसके कारण तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम लंबित है। इसके अलावा, डीआरएम ने ताड़ीघाट ब्रांच लाइन का भी निरीक्षण किया, जहां इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्रांच लाइन के बगल में दो नई रेल लाइन और प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बिल्डिंग बेस और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
नए सुविधाओं की योजना:
डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत दिलदारनगर स्टेशन पर 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की दक्षिण दिशा में नया सर्कुलेटिंग एरिया, नया टिकट काउंटर और भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, शौचालय, पेयजल, और यात्री प्रतीक्षालय जैसी अन्य सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा। डीआरएम ने दिलदारनगर स्टेशन से ताड़ीघाट तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को गाजीपुर सिटी तक बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
इस निरीक्षण के मौके पर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, सहायक सुरक्षा आयुक्त सैयद निहाल हसन, आरपीएफ उप निरीक्षक राजीव कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम अपने निरीक्षण के बाद शाम 3:32 बजे बक्सर की ओर रवाना हो गए।
