Education

शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Spread the awareness...

रेयाज अहमद की रिपोर्ट

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जिले के शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के तहत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, गाजीपुर, श्रीमती सपना सिंह थीं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को डिजिटल तकनीक से सशक्त बनाने और उन्हें वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने हेतु शुरू की गई है। उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए, लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने और शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, वहीं डॉ. आस्था साक्षी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र से सम्मान किया।

इस अवसर पर, करीब 200 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में आरती पासवान, पूजा यादव, नेहा खातून, सीबा खातून, सत्यभामा राय, रूपेश कुमार पांडे, अजमेरी खातून, और अर्पिता राय सहित कई छात्रों ने टैबलेट प्राप्त किए।

समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उदय भान यादव, डॉ. सोनू यादव, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. सत्य नारायण तिवारी, डॉ. राशिद रब्बानी, और अन्य कई शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. माधवम सिंह ने किया।

इस आयोजन में महाविद्यालय के कर्मचारी सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, प्रशांत जी, बाबूलाल जी, जमशेद जी और धानेश्वर जी भी उपस्थित रहे। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!