गाजीपुर: भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव की रहने वाली एक महिला रात में अपनी तीन बेटियों को जहर देकर घर से फरार हो गई। शुक्रवार को एक बेटी की मौत हो गई। पिता मृत बच्ची का शव लेकर थाने पहुंचा। घटना की जानकारी देते हुए पत्नी और अपने ससुराल पक्ष के लोगों को खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत बुढ़ानपुर रितु की मौत हो गई, उसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है। मृतक के पिता चेतन प्रजापति ने बताया कि उनकी तीन बेटियों को पत्नी गुरुवार की रात उनके ही घर छोड़कर कहीं चली गई। सुबह उठने पर तीनों लड़कियों को उल्टी होने लगी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया। जहां रीता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वापस आने के बाद चेतन प्रजापति ने अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी
पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस
जहां बच्चियां सो रही थी, वहीं चूहा मारने की दवा पड़ी हुई थी। इससे लोगों ने अंदाज लगाया कि पत्नी बच्चियों को जहर देकर चली गई। इस मामले में थानाध्यक्ष तारावती ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत बच्ची के पिता की तहरीर पर पत्नी समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।