Crime

गाजीपुर: लूट के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से गिरफ्तार

Spread the awareness...

गाजीपुर। खानपुर थाना अंतर्गत सौना चट्टी पर शुक्रवार को दो युवकों द्वारा फायर करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान एक लुटेरे को मौके पर जनता द्वारा पकड़ लिया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये युवक को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त शैलेश यादव उर्फ सोनू पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे लाल निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को अपने कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि इससे पूर्व भी अपने साथियों के साथ उसने नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार त्रिमुहानी के पास गत 23 अगस्त को लूट किया था।


इसकी सूचना थाना खानपुर द्वारा थानाध्यक्ष नंदगंज को सूचित किया गया। इस पर थाना नंदगंज पुलिस भी थाना खानपुर पर पहुंच पूछताछ किया तो अभियुक्त शैलेश यादव ने लूट की घटना को स्वीकार किया। उसने लूट का माल बरामद कराने हेतु सुखबीर एग्रो राइस मिल के पीछे फतेहउल्लापुर पुलिया के पास माल बरामद कराया। बरामदगी के दौरान शैलेश यादव उर्फ सोनू पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे लाल निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर द्वारा अचानक उप निरीक्षक आनंद गुप्ता को एक बारगी धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिया के किनारे झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगा। जबाबी फायरिंग में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज भेजा गया। उस पर दस अपराधिक मामले दर्ज हैं।


पुलिस ने उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल 9एम एम व मैगजीन मय सात जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस के साथ ही वादी का बैग व अन्य कागजात तथा 50हजार रुपए नकद बरामद कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर, थानाध्यक्ष नन्दगंज कमलेश कुमार थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!