भांवरकोल ( गाजीपुर ) : थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ पर रविवार की सुबह पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाने के एसआई दयाशंकर सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में वांछित अपराधियों की तलाश में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित दो आरोपी जसदेवपुर मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिहर गोंड़ मलसा गांव का निवासी है, जबकि रामू यादव उर्फ रामप्रवेश यादव कठार गांव का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले इस मामले में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अदालत में दिए गए बयान में पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला बताया। इसके बाद जांच के दौरान आरोपियों पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान एसआई दयाशंकर सिंह के साथ कांस्टेबल संतोष कुमार, हरीश रावत और अभिषेक शर्मा मौजूद थे।