जय कुमार पांडेय
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): बालापुर ग्राम सभा स्थित महाकाली माता मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ, जिसमें गांव के प्रमुख नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रामायण पाठ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर विनोद कुमार पांडे, त्रिपुरारी पांडे, विजय नारायण यादव, रविंद्र यादव, रामायण यादव समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और एकता का माहौल बनाया, जिसमें हर आयु के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।