रेयाज अहमद
करीमुद्दीनपुर ( गाजीपुर ) _गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित उतरांव गांधीनगर में संत शिरोमणि गणिनाथ बाबा का पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। जैसे ही गणिनाथ बाबा का जुलूस पहुंचा, पूजन उत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूजन के बाद कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई।
इस मौके पर मोहम्मदाबाद हाटा के सुप्रसिद्ध गायक आरजू अंचल का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। मद्धेशिया समाज के लोगों ने उनकी गायकी की खूब सराहना की। आरजू अंचल ने बाबा गणिनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए “सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे भगवान आए हैं” जैसे कई भक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों का आगमन भी हुआ, जिनमें सुभाष गुप्ता (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, बिरनो), लक्ष्मण गुप्ता (पूर्व चेयरमैन, बलिया), विनोद गुप्ता, राम भरोसे गुप्ता, राजेश गुप्ता और मद्धेशिया समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत में विशेष रूप से स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए गए।
समारोह के अंत में मद्धेशिया समाज तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता ने गायक आरजू अंचल को अंगवस्त्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।