रेयाज अहमद
मुहम्मदाबाद-यूसुफपुर (गाजीपुर): स्थानीय थाना कोतवाली अंतर्गत यूसुफपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2 इन दिनों आश्रय स्थल बना हुआ है। यहां कुछ लोगों ने प्लेटफार्म को अपना अस्थायी निवास बना लिया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये लोग प्लेटफार्म पर ही खाना पकाते हैं और स्टेशन के हैंडपंप से नहाने से लेकर भोजन पकाने तक का कार्य करते हैं। दिन के समय ये लोग कहां रहते हैं, इसका कोई पता नहीं, लेकिन रात में प्लेटफार्म पर ही सोते हैं। यात्रियों को इस दौरान अपने सामान की सुरक्षा को लेकर भी चिंता रहती है, क्योंकि प्लेटफार्म पर आवारा किस्म के लोग भी रात में घूमते रहते हैं।
स्टेशन मास्टर आलोक कुमार ने बताया कि यूसुफपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का कोई कार्यालय नहीं है, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी कमी है। गाजीपुर से आने वाली आरपीएफ टीम ने कुछ दिनों पहले इन लोगों को हटाया था, लेकिन टीम के वापस लौटते ही ये लोग फिर से प्लेटफार्म पर लौट आए।
यात्रियों को इन अस्थायी निवासियों की वजह से प्लेटफार्म पर बैठने, विश्राम करने और अपने सामान की सुरक्षा को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर बढ़ते असामाजिक तत्वों से स्टेशन मास्टर भी परेशान हैं, लेकिन आरपीएफ कार्यालय की अनुपस्थिति के कारण वह कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ हैं।
आरपीएफ गाजीपुर हेडक्वार्टर से बात करने पर उन्होंने इस समस्या से अनभिज्ञता जताई, लेकिन कार्रवाई का आश्वासन दिया।