मुहम्गामदाबाद- गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के एक साधारण फल विक्रेता का गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ठेले पर फल बेचते हुए उसकी सुरीली आवाज ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। यह वीडियो गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद जफरपुरा के रहने वाले एजाज का है, जो अपने सपने को साकार करने की उम्मीद के साथ दिन-रात मेहनत कर रहा है।
गरीबी के बावजूद सिंगर बनने का सपना
‘संदेश टाइम्स’ की पड़ताल के दौरान पता चला कि एजाज न केवल फल बेचता है, बल्कि उसे बचपन से ही सिंगर बनने का शौक है। वह अक्सर तहसील गोलंबर या नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के आसपास अपने ठेले पर फल बेचता हुआ नजर आता है, जहां ग्राहकों को अपनी सुरीली आवाज से आकर्षित करता है। एजाज ने बताया, “बचपन से मेरा सपना था कि मैं एक दिन बड़ा सिंगर बनूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मुझे फल बेचने का काम करना पड़ा।”
वायरल वीडियो से मिली पहचान
एजाज का यह टैलेंट तब लोगों की नजर में आया जब उसके गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह अपने ठेले पर फलों के बीच गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी मधुर आवाज ने लोगों को प्रभावित किया, और सोशल मीडिया पर उसकी खूब तारीफ की जा रही है। कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आने की इच्छा जता रहे हैं, ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके।
एजाज की यह साधारण सी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो कठिन हालातों में भी अपने सपनों का पीछा करते हैं। गाजीपुर का यह युवा सपना देखता है कि एक दिन उसे अपनी गायकी के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा, जहां वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेगा।
सपनों को पंख देने का इंतजार
एजाज का कहना है, “मेरे पास इतने साधन नहीं हैं कि मैं संगीत की औपचारिक शिक्षा ले सकूं या किसी बड़े मंच पर गा सकूं। लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ता। मुझे यकीन है कि एक दिन मेरी आवाज मुझे उस मुकाम तक पहुंचाएगी, जिसके बारे में मैंने हमेशा सोचा है।”
संदेश टाइम्स गाजीपुर