प्रदीप कुमार पांडेय
गाजीपुर। जिले की कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित आरोपी चितरंजन सिंह (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 2 सितंबर 2024 को कासिमाबाद तहसील के पास एक स्टांप पेपर की दुकान से हुई। चितरंजन सिंह, जो गौतमबुद्ध कॉलोनी का निवासी है, के खिलाफ मु0अ0सं0 395/2024 धारा 326(जी)/62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्तारी
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार किया। चितरंजन सिंह पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है और वह लंबे समय से फरार था।
अपराधी का इतिहास
चितरंजन सिंह के खिलाफ मु0अ0सं0 395/2024 धारा 326(जी)/62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। आरोपी ने गंभीर अपराध किया था, जिसके कारण पुलिस उसकी तलाश में थी।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह, शिवप्रताप सिंह और दिवाकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
चितरंजन सिंह की गिरफ्तारी से गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जिले में कानून का शासन स्थापित करने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।