गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे, जहाँ जिले में हो रहे अपराधों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने टॉप टेन अपराधियों, गुंडों और माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों पर चर्चा की और सभी को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, गैर-जनपदीय सीमाओं से सटे थानों को किसी भी अवैध गतिविधि पर सख्त निगरानी रखने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए गए।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी और जिले के सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।
संदेश टाइम्स