भांवरकोल (गाजीपुर): अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भांवरकोल थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने बुधवार को वांछित अभियुक्त अमित कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष भांवरकोल, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार यादव और कांस्टेबल गौरव राय के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 134/2024 धारा 64 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त माढ़ूपुर मोड़ के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए माढ़ूपुर मोड़ पर घेराबंदी कर अभियुक्त अमित कुमार (उम्र 20 वर्ष), पुत्र दिनेश राम, निवासी सेमरा, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अमित कुमार ने अपना नाम और पहचान सही बताते हुए अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उसे सुबह करीब 4:35 बजे हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली है।