रेयाज अहमद की रिपोर्ट
मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर ) _गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर क्षेत्र के आतिशबाज मुहल्ला निवासी युवा पत्रकार रेयाज अहमद ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने आदरणीय गुरु मास्टर प्रदीप कुमार पांडेय से विशेष रूप से मुलाकात किया। रेयाज ने बताया कि शिक्षक दिवस पर अपने गुरु का सम्मान करना उनके प्रति आभार प्रकट करने का एक छोटा सा प्रयास है, क्योंकि उनके जीवन में गुरु का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है।
रेयाज अहमद ने कहा, “आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मैं अपने सभी शिक्षकों, मार्गदर्शकों, दोस्तों और देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। मेरे लिए गुरु का स्थान इस संसार में यदि माता-पिता के बाद किसी का है तो वह गुरू का है। गुरु वह शख्स होता है, जो हमें सही राह दिखाता है और हमारे जीवन को बेहतर बनाने का काम करता है।”
रेयाज ने मास्टर प्रदीप पांडेय की एक खासियत बताते हुए कहा कि वह सभी शिष्यों को बराबर प्यार और सम्मान देते हैं। “जितना प्यार और स्नेह वह मुझे देते हैं, उतना ही हर छात्र को देते हैं,” रेयाज ने कहा। यही वजह है कि उनके मार्गदर्शन से रेयाज की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव आए हैं।
रेयाज ने आगे बताया, “मेरे गुरु ने मुझे सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं दिया, बल्कि जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे संवारने और संभालने का प्रयास किया। उनके बिना मैं आज जो कुछ भी हूँ, वह संभव नहीं था।”