प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं गैर सरकारी विद्यालयों पर डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुछ विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने केक काटकर अपने शिक्षक का मुंह मीठा कराया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से एस एस गिरि ने सबसे पहले डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीपक प्रज्वलित करने के पश्चात शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आरंभ किया। उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं को बताया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और शिक्षक दिवस का क्या महत्व होता है। इसी क्रम में शेरपुर कला स्थित पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का मुंह मीठा कराया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के पश्चात शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कुल मिलाकर बताते चलें कि शिक्षक दिवस के रूप में डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस को धूमधाम से संपन्न किया गया।