भांवरकोल-गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक देवी शंकर यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, शुभम यादव और चालक राघवेंद्र प्रसाद सिंह की टीम रसूलपुर NH 31 के पास राह बाबा मंदिर के सामने चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए आता दिखा। रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग में से 75 पैक अवैध टेट्रा शराब की बोतलें बरामद हुईं।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दीपक राय, पुत्र शिव शंकर राय, निवासी चरित्रवन टियर कॉलोनी, थाना टाउन, जिला बक्सर (बिहार) बताया। पुलिस ने आरोपी को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष भावरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।