ग़ाज़ीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने परेड में हिस्सा लिया। एसपी ने परेड के बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों के रिस्पांस टाइम और थानों की गाड़ियों में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की जांच की। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस लाइन परिसर, मेस, जिम, बैरक आदि का भी जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया। हथियारों के प्रयोग के संबंध में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि किसी भी परिस्थिति में वे अलर्ट रहें।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, क्षेत्राधिकारी महिला थाना/परिवहन शाखा/मीडिया सेल/साइबर सेल लाइन सहित विभिन्न थानों से आए पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।