प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड स्थित सभा भवन में “जल जीवन मिशन” के तहत “हर घर जल” योजना पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभागार में जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल जीवन कोष की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस मिशन के अंतर्गत विकासखंड मोहम्मदाबाद के सभी सखी समूहों की बैठक आयोजित की गई।
यूपी कान संस्था द्वारा आशीष शुक्ला, ट्रेनर कोऑर्डिनेटर ने सखी समूह की सदस्यों को शुद्ध पेयजल योजना के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए टंकियां बनाई जा रही हैं। आशीष शुक्ला ने पानी बचाने के विभिन्न उपाय भी साझा किए और बताया कि शुद्ध पेयजल संक्रमण से बचाव में सहायक होता है। उन्होंने उपस्थित सखियों को यह भी बताया कि शुद्ध पेयजल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी जानकारी हर गांव के निवासियों को दी जानी चाहिए।

कोऑर्डिनेटर ने यह भी कहा कि “संभव है कि किसी अन्य व्यक्ति की बचत का लाभ हमें शुद्ध पेयजल के रूप में मिल रहा हो। इसे बर्बाद होने से बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
सभा के समापन पर उपस्थित सखियों को एक-एक टोटी, जल से संबंधित पुस्तक, डायरी, कलम, और बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर सखी समूह की सचिव माधुरी सिंह, मुन्नी चौरसिया, तारा, मीरा, रिमिता, किरण, शशि कला, उर्मिला, मंदाकिनी सहित अन्य सखियां उपस्थित थीं।