Education

फतेहबाग मस्जिद में जश्न-ए-मिलादुन्नबी की रौनक, नौजवानों और बच्चों की मेहनत से बेमिसाल सजावट

Spread the awareness...

रेयाज अहमद की रिपोर्ट

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) – रबी-उल-अव्वल के पवित्र महीने में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुहम्मदाबाद कस्बे की फतेहबाग मस्जिद में भव्य सजावट की गई है। इस कार्यक्रम में इलाके के नौजवानों और बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और मस्जिद को बेहद खूबसूरती से सजाया।

मस्जिद को सजाने के लिए रंग-बिरंगी रोशनी और झंडियों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शाम होते ही मस्जिद का हर कोना जगमगा उठता है। मस्जिद के अंदर और बाहर की सजावट इतनी आकर्षक है कि वहां आने वाले लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इमाम रमज़ान अली ने इस मौके पर पैगंबर हज़रत मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शिक्षाओं पर रोशनी डाली और आपसी भाईचारे, शांति और एकता का पैगाम दिया। मुअज़्ज़िन शमशेर अली ने नात-ए-रसूल पेश की, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया ।

समाजसेवी रेयाज़ अहमद के साथ साथ शाद ख़ान, आबिद ख़ान, सज्जाद ख़ान और फ़हीम ख़ान ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया। बच्चों और नौजवानों ने नातिया कार्यक्रम में भाग लिया

यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में अमन और भाईचारे का संदेश देने वाला साबित हो रहा है , और इस साल की सजावट और आयोजन को पहले से भी ज्यादा शानदार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!