प्रदीप कुमार पाण्डेय
मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर। जनपद के सभी विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार किया।कार्य बहिष्कार का मुख्य कारण ग्राम पंचायत अधिकारी सैदपुर धर्मेंद्र कुमार के अकारण निलंबन को लेकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड मोहम्मदाबाद में भी सभी ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने निलंबन को अकारण बताते हुए कहा कि धर्मेंद्र कुमार को उसके पद पर पुनः स्थापित किया जाए। यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास राय के नेतृत्व में आरंभ किया गया ।जिसमें विकासखंड के प्रांगण में ही सभी ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने नारे लगाते हुए धर्मेंद्र कुमार के निलंबन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है तो ये अधिकारीगण आज 9 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे ।यह कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास राय के नेतृत्व में चलता रहेगा ।अधिकारियों ने बताया कि जब तक धर्मेंद्र कुमार के साथ न्याय नहीं होता हम सभी धरना पर बैठकर कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में राम जी यादव, सुरेंद्र यादव ,अजय, अशोक राय, मयंकधर राय ,अमित कुमार ,भानु प्रताप ,मनोज यादव, महिमा तिवारी ,रानी कुशवाहा, नीतू सिंह, बिंदु खरवार ,रवि कुमार यादव, सतीश कुशवाहा राम प्रवेश ,अंजनी एवं अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
