प्रदीप कुमार पाण्डेय
करीमुद्दीनपुर- गाजीपुर, 13 सितंबर 2024: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इमरान अंसारी पुत्र स्व. इस्तियाक अंसारी, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना भावरकोल, गाजीपुर को शुक्रवार सुबह 06:50 बजे शेरमठ अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। इमरान अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, के खिलाफ मु0अ0सं0 148/2024 धारा 137(2)/87/64(1) BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
मुखबिर की सूचना पर थाना करीमुद्दीनपुर के उ0नि0 दया राम मौर्य, का0 राहुल यादव और का0 श्याम बाबू सरोज ने संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नाम: इमरान अंसारी
- पिता का नाम: स्व. इस्तियाक अंसारी
- निवासी: ग्राम चांदपुर, थाना भावरकोल, गाजीपुर
- आयु: 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 दया राम मौर्य, थाना करीमुद्दीनपुर
- का0 राहुल यादव, थाना करीमुद्दीनपुर
- का0 श्याम बाबू सरोज, थाना करीमुद्दीनपुर
पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।