प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर, 15 सितंबर 2024: जिले के बक्सूपुर स्थित मां दुलेश्वरी नेत्रालय, गंगाब्रिज रोड पर 15 सितंबर को एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी लोगों के आंखों की जांच नि:शुल्क की जाएगी।
शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिन मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई जाएगी, उनका लेंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा। यह एक सुनहरा मौका है उन मरीजों के लिए जो आंखों की समस्याओं से जूझ रहे हैं और इलाज कराने में असमर्थ हैं।
शिविर में नेत्र परीक्षण की जिम्मेदारी प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ए.के. राय और डॉक्टर निशांत राय द्वारा निभाई जाएगी। उनके कुशल नेतृत्व में मरीजों को बेहतरीन इलाज और सलाह मिलेगी।
आयोजक मंडल ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी आंखों की जांच कराएं।