प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद- गाजीपुर। आज दिनांक 14 सितंबर को जनपद के सभी थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के थाना कोतवाली पर समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा द्वारा कोतवाली पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, तथा इसके तत्काल में निस्तारण के लिए कहा गया।
इसी क्रम में थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से काफी मात्रा में नागरिक उपस्थित हुए। सभी ने अपनी समस्याएं उपस्थित अधिकारियों के सामने रखी। जिसमें कुल 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।समस्याओं को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करते हुए चार का मौके पर निस्तारण किया गया और आठ समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया। इस अवसर पर थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद में उप जिला अधिकारी मनोज कुमार पाठक, क्षेत्राधिकार शेखर सेंगर, कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी होरीली कुमार उपस्थित रहे।
