प्रदीप कुमार पाण्डेय
मोहम्मदाबाद – गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मोहम्मदाबाद अंतर्गत शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय के सभा भवन में आज 14 सितंबर 24 को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि हिंदी को आज ही के दिन 1949 में राजभाषा का दर्जा दिया गया ।हमें अपने राष्ट्र पर गर्व होना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉक्टर अविनाश पांडे हिंदी विभाग ने हिंदी पर विशेष बल देते हुए यह बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है तथा हमें अपने राष्ट्रभाषा पर गर्व है। कार्यक्रम का आयोजन आई क्यू ए सी और हिंदी विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर आई क्यू ए सी प्रमुख डॉक्टर उदयभान यादव भी सभा में उपस्थित रहे। इस आयोजन का संचालन डॉक्टर माधवम सिंह ने किया ।इसमें विशिष्ट वक्ता डॉक्टर मोहम्मद राशिद रब्बानी, डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी (अंग्रेजी विभाग )भी उपस्थित रहे ।कुल मिलाकर हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।