रेयाज अहमद
मोहम्मदाबाद गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम पैनल क्रॉसिंग के पास शनिवार की रात एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। रात करीब 9:30 बजे मऊ की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक (नंबर UP65LT 5675) का पिछला हिस्सा मोड़ पर मुड़ते समय असंतुलित होकर पलट गया।
सूचना के मुताबिक, ट्रक के चालक और खलासी इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं। राहत की बात यह रही कि घटना रात के समय हुई, जब सड़क पर आवागमन बहुत कम था, जिससे किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, और इसलिए इस दुर्घटना में कोई घायल भी नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि चालक और खलासी दोनों सुरक्षित हैं और घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
