“
रेयाज अहमद
मुहम्मदाबाद – गाजीपुर, गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के गौसपुर में एक दशक से चल रही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोग भी मौजूद थे। यह आयोजन “आज़ाद वेलफेयर सोसाइटी गौसपुर” के तत्वाधान और सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री राम सिंह ने किया और विशिष्ट अतिथियों में शिवेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष अनुराग जी, सत्येंद्र बहादुर सिंह, कैलाश यादव और मुन्ना यादव शामिल थे।
इस दंगल में प्रमुख मुकाबलों में जहूराबाद के अनुराग यादव का मुकाबला लखनऊ के अमित से हुआ, जबकि ढोड़ाडी के पहलवान राम जी का मुकाबला जहूराबाद के देवनाथ यादव से हुआ। दोनों मुकाबले बहुत रोमांचक रहे और पूरे दंगल की प्रतियोगिता बराबरी पर खत्म हुई।
