Education

मोहम्मदाबाद में 12 रबि -उल -अव्वल के मौके पर निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी

Spread the awareness...

रेयाज अहमद

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। 12 रबि -उल -अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर मोहम्मदाबाद नगर में हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की विलादत की खुशी में जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन बड़े अदब और एहतराम के साथ किया गया। यह पवित्र जुलूस दोपहर लगभग 2 बजे मोहम्मदाबाद की जमा मस्जिद से शुरू होकर सदर रोड, भट्टी मोहल्ला, तहसील गोलंबर, विट्ठल चौराहा और यूसुफपुर मार्केट होते हुए शाम 6 बजे अपने मुकाम पर समाप्त हुआ।

जुलूस में स्थानीय अंजुमन वारसिया, अंजुमन बरकतिया, अंजुमन गुलजार हैदरी, और अंजुमन हाशमिया सलेमपुर समेत अन्य अंजुमनों ने नाते रसूल पेश की, जिसमें पैगंबर-ए-आज़म की मोहब्बत और शान को दिलों में ताज़ा किया गया। पूरे जुलूस में “नारे तकबीर, अल्लाहू अकबर” की सदाओं के साथ अकीदतमंद हज़रत मुहम्मद की बारगाह में अकीदत पेश करते रहे।

इस मौके पर मोहम्मदाबाद और यूसुफपुर के लोगों ने जुलूस के रास्ते में ठंडे पानी, शरबत, और बिस्कुट का इंतजाम किया, जिससे राहगीरों और जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया गया। लोग जुलूस के दौरान नात-ए-पाक गाते हुए पैगंबर मुहम्मद की शान में कसीदे पढ़ते रहे, जिससे माहौल बेहद रूहानी और पाकीज़ा हो गया।

यह जुलूस हर साल पैगंबर मुहम्मद की विलादत के मौके पर निकाला जाता है, जिसे मिलाद-उन-नबी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मुसलमान अपने प्यारे नबी की सुन्नत और तालीमात को याद करते हुए उनके नक्श-ए-कदम पर चलने का संकल्प करते हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर के साथ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय सहित पुलिस बल के जवान हर समय मौजूद रहे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

मोहम्मदाबाद और यूसुफपुर के लोगों ने बड़े जोश और खरोश से इस जुलूस का हिस्सा बनते हुए इस मुबारक दिन को पूरी अकीदत के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!