रेयाज अहमद
गहमर – गाजीपुर _गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव में 14 सितंबर की रात को मोहम्मद वसीम खान के घर में चोरों ने सेंध लगाई। वसीम खान, जो सीतापुर में जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, घटना के समय अपने काम पर थे। उनके माता-पिता लखनऊ में स्वामी विवेकानंद अस्पताल में इलाज के लिए गए हुए थे, इसलिए घर पर कोई नहीं था। घर की चाबी पड़ोसी के पास छोड़ दी गई थी।
15 सितंबर को वसीम खान को फोन के जरिए चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण अंदर प्रवेश नहीं कर सकी।
16 सितंबर को वसीम खान ने गहमर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज बारा ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरी की इस घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
चोरी की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।