मुहम्मदाबाद-गाजीपुर:
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील में 13 जनवरी 2025 को डोम-मुसहर-नट-परिवार-वासफोर गरीब समाज पार्टी/अधिकार मंच ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की मांग उठाई गई।
ज्ञापन में बताया गया कि डोम, मुसहर, नट और वासफोर जातियां आज भी गरीबी और अभाव में जीवन जी रही हैं। आजादी के 75 साल बाद भी इन्हें न जमीन का पट्टा मिला है, न राशन कार्ड, न ही रोजगार और शिक्षा के पर्याप्त अवसर। पार्टी ने आरोप लगाया कि इन जातियों को सरकारी योजनाओं से हमेशा वंचित रखा गया है।
पार्टी ने अपनी मांगों में जमीन का पट्टा, राशन कार्ड, उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं, रोजगार में 50% आरक्षण, और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कही। उन्होंने कहा कि इन जातियों की पहचान को सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किया जाए ताकि इन्हें उनका हक मिल सके।
पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 6 फरवरी 2025 को तहसील मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन पर प्रमोद भास्कर, बद्रूल वासफोर, सुदर्शन जी, मनोज कुमार और हरिलाल जैसे नेताओं ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि इन जातियों ने हमेशा समाज के लिए योगदान दिया है, लेकिन आज वे उपेक्षित हैं। अब सरकार को इनके विकास के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
इस कदम से समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ और मजबूती से उठी है, और यह पहल उनके अधिकारों की दिशा में एक मजबूत कदम है।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट