गाजीपुर, 27 अगस्त 2024 – गाजीपुर जिले में सोमवार की रात को पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और थाना गहमर की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से एक सरकारी 9mm पिस्टल, मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
शराब तस्करों का गिरोह धराया
26 अगस्त 2024 को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुoअoसंo 144/24 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों की पहचान की। बिहार के पटना से जुड़े चार तस्कर, विनय कुमार, प्रेमचंद कुमार, पंकज कुमार, और विलेन्द्र कुमार को गाजीपुर पुलिस, STF नोएडा इकाई, और जीआरपी DDU की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ में घायल प्रेमचंद कुमार का अपराध जगत में पुराना नाता
प्रेमचंद कुमार, जो पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है, मुठभेड़ के दौरान पुलिस के सामने आया। पूछताछ के दौरान उसने मृतक जवान प्रमोद और जावेद के मोबाइल और पर्स छिपाने की बात कबूल की। घटनास्थल की ओर पुलिस टीम जब उसके साथ पहुंची, तो उसने मौका देखकर उप निरीक्षक सुरेश मौर्य पर हमला कर दिया और उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे प्रेमचंद के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे CHC भदौरा भेजा गया।
प्रेमचंद के आपराधिक रिकॉर्ड की लंबी फेहरिस्त
प्रेमचंद पर पहले से हत्या और शराब तस्करी जैसे संगीन मामलों में आरोप दर्ज हैं। 2018 में उसके खिलाफ धारा 302 के तहत बिहटा, पटना में मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा, गाजीपुर में भी शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास
विनय कुमार, पंकज कुमार, और विलेन्द्र कुमार भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें रेल अधिनियम के उल्लंघन से लेकर शराब तस्करी के गंभीर आरोप शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
मुठभेड़ और गिरफ्तारी में गाजीपुर जिले की स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और STF नोएडा इकाई की प्रमुख भूमिका रही। टीम में शामिल अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से इन अपराधियों को धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ जिले की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र (थाना गहमर)
- उ0नि0 विवेक पाठक, सुरेश मौर्य, शिवपूजन बिन्द (थाना गहमर)
- स्वाट और सर्विलांस टीम, गाजीपुर
- STF नोएडा इकाई, गौतम बुद्ध नगर
गाजीपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है कि जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।