गाजीपुर, मुहम्मदाबाद: शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया जब यूसुफपुर रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास मटर से लदी एक DCM (UP 61 BT 6734) असंतुलित होकर पलट गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, और चालक सुरक्षित है।
गोरखपुर जा रही थी मटर की खेप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह DCM कुंडेसर देहात से मटर लेकर गोरखपुर जा रही थी। लेकिन जैसे ही वाहन यूसुफपुर रेलवे पैनल के समीप पहुंचा, अचानक असंतुलित होकर पलट गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत मदद के लिए आगे आए।
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण संभवतः सड़क की स्थिति या ओवरलोडिंग हो सकता है। हालांकि, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
नीरज कुमार की रिपोर्ट