Lifestyle

भगवा ध्वज लहराए, श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा मोहम्मदाबाद

Spread the awareness...

मोहम्मदाबाद- गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर में सनातनी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोपहिया यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया और “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा।

शोभायात्रा की शुरुआत नागा बाबा हनुमान मंदिर से हुई, जहां से यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। यात्रा शाहनिंदा पुलिस चौकी, सदर रोड, तहसील, फाटक, नवापुरा मोड़, पावर हाउस, लाठी मोड़, शहीद पार्क, वकील बाड़ी और ईदगाह रोड होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ नगर में सनातनी परंपरा की भव्यता का प्रदर्शन किया।

यात्रा के दौरान भगवा ध्वजों और भक्ति संगीत से सजी इस यात्रा में सनातनी परंपरा की अद्भुत झलक देखने को मिली। आयोजन में श्रीनारायण सनातनी, डॉ. शशांक शेखर, अमित, रामजी गिरी समेत कई प्रमुख लोगों ने नेतृत्व किया।

शोभायात्रा के सफल आयोजन के बाद श्रीनारायण राय ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!