यूसुफपुर, गाजीपुर: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चौथे दिन मंदिर परिसर में माता का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। माता रानी के दरबार में नारियल, चुनरी और खप्पर चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
भक्तों ने दिनभर माता की पूजा-अर्चना की और संध्या आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय ध्वनियों से गूंज उठा। इस अवसर पर स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति-भाव में सराबोर हो गए। भजन-कीर्तन के दौरान राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, हरि नारायण सिंह यादव और सौदागर पांडे जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के शेष दिनों में भी इसी प्रकार विशेष पूजन, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। माता महाकाली के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि आस्था और भक्ति की शक्ति आज भी जनमानस में जीवंत है।
(रिपोर्ट: रेयाज़ अहमद, संदेश टाइम्स)