Education

बुद्ध पूर्णिमा पर गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)।
आज दिनांक 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृह-गृह गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता महाकाली मंदिर परिसर, युसुफपुर में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री परिवार के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर संदेश के साथ हुई। उन्होंने अपने मुखारविंद से उपस्थित जनसमूह को नशा उन्मूलन, दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक किया। साथ ही, संयमित रहन-सहन, नित्य पूजा-पाठ और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इसके पश्चात गायत्री मंत्र के सामूहिक जाप और विश्व कल्याण के लिए हवन पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अग्नि में आहुतियां देकर सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने माता महाकाली का दर्शन-पूजन कर परिवार और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश मुकेश जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक व सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!