Education

गुरु पूर्णिमा पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वारा श्री आनंदमूर्ति जी का 104वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Spread the awareness...

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। बिशनपुरा उर्फ रघुवरगंज स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री आनंदमूर्ति जी का 104वां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिवार द्वारा बलिया-रसड़ा-मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर राहगीरों के लिए निःशुल्क शीतल जल, नींबू पानी और शरबत का वितरण किया गया, जिससे चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिली।

इस सेवा भाव को देखते हुए राहगीरों ने आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवता और परोपकार की भावना को बढ़ावा देते हैं। इसी क्रम में पूरे देश के आनंद मार्गी भक्तों द्वारा जगह-जगह नारायण सेवा का आयोजन कर जरूरतमंदों को ठंडा जल और शरबत वितरित किया जा रहा है।

गुरु पूर्णिमा के इस महा पर्व पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रद्युमन सिंह यादव, प्रबंधक भुवाल सिंह यादव, भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, रीमा गुप्ता, आरती कुमारी, अनीता गुप्ता, जोया परवीन और आशा देवी सहित तमाम विद्यालय स्टाफ और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने भगवान श्री आनंदमूर्ति जी की जयन्ती पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मानव सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से बच्चों में भी संस्कार और समाज सेवा की भावना का विकास होता है। भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित में नारायण सेवा एवं सामाजिक आयोजन जारी रहेंगे।


नरेंद्र राय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!