गाज़ीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के डेवढ़ी नहर पुलिया के पास गुरुवार की सुबह एक 29 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में पड़े शव के सर पर गहरी चोट और घटनास्थल की स्थिति ने हत्या की आशंका को और गहरा कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नईबाजार-देवैथा संपर्क मार्ग के डेवढ़ी तिराहे पर स्थित नहर पुलिया के उत्तर तरफ खेत में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। कुछ ही देर में वहां भारी संख्या में भीड़ जुट गई। मृतक के सर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी, जिससे काफी खून बह चुका था। यही नहीं, शव के पास बीयर की खाली केन और बाइक के टायरों के निशान भी पाए गए, जो हत्या की तरफ साफ इशारा कर रहे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक कम्पोजिट शराब की दुकान है। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में किसी विवाद के बाद युवक के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक पैंट और शर्ट पहना हुआ था तथा हाथ पर अंग्रेजी में ‘बंदना’ गुदा रखा था, जो उसकी पहचान का अहम सुराग हो सकता है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि, “शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है।”
फिलहाल घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच में जुटी है।
👉 संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, पुलिस जुटी सुराग तलाशने में।
👉 बीयर केन और टायर के निशान बने जांच का अहम सुराग