मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-कारो मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनाड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय राजन तिवारी अपने ससुराल डेहमा से लौटने के बाद कारो स्थित अपनी मौसी के घर गए थे। वापसी के दौरान गांव के बाहर एक स्कूल के पास मोड़ पर वह मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजन तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) चोब सिंह व करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार बारवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंफर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जल्द पकड़ा जाएगा चालक : सीओ
सीओ चोब सिंह ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक राजन तिवारी छह भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा, मां और अन्य परिजन हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।